अंधेरे में 24 बोगियां हुई बेपटरी, 6 यात्रियों की मौत, 200 घायल

बेपटरी होने में ट्रेन की पटरी के पहले से क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है। इनमें से आठ बोगियां पूरी तरह से गिर गई।

अंधेरे में 24 बोगियां हुई बेपटरी, 6 यात्रियों की मौत, 200 घायल

पटना, जनजागरुकता डेस्क। बिहार में बड़ा रेल हादसा सामने आया है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दिल्ली से कामाख्या जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे इस ट्रेन की सभी 24 बोगियां बेपटरी हो गई थीं। बेपटरी होने में ट्रेन की पटरी के पहले से क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है। 

इनमें से 8 बोगियां पूरी तरह से गिर गईं। 8 में से 2 बोगियां एक-दूसरे से टकराते हुए ढलान से नीचे गिर गईं। हादसे में मां-बेटी समेत 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 14 लाख रुपये दिए जाएंगे। इधर, एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

अश्विनी वैष्णव ने कहा, बक्सर में घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेल अधिकारी और स्थानीय लोग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। रेलवे वार रूम ने भी काम शुरू कर दिया है। 

हादसे में 200 यात्री चोटिल, 75 गंभीर

बुधवार की रात बेपटरी हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के मृतकों में एक मां-बेटी, एक अन्य महिला व एक पुरुष थे। पटरी में क्रैक प्रथम दृष्टया हादसे की वजह बताई जा रही है। हादसे में 200 यात्री चोटिल हुए, जिनमें 75 को गंभीर चोट है।

वहीं रेल हादसे में मरने वालों में दीपक भंडारी की पत्नी उषा भंडारी (33), उनकी पुत्री आकृति भंडारी (8) शामिल हैं। पूरा परिवार आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामख्या जंक्शन जाने वाले थे। हादसे में दीपक स्वयं और उनकी एक अन्य बेटी अदिति जीवित बच गए हैं। इनका रो-रोकर बुरा हाल है। इनके अलावा किशनगंज निवासी अबु जाहिद (27) तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हुई है।

मेडिकल टीम रवाना, हताहतों की संख्या नहीं बताई

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन घटनास्थल पर राहत-बचाव में लगे कर्मियों ने बताया कि पांच लोग ऐसे निकाले गए, जिनकी सांसें नहीं चल रही थीं। बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल भेजा गया।

घटना अत्यंत दुखद- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि अत्यंत दुखद घटना हुई। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की कृपा हुई कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद बहुत सारे लोगों की जान बच गई। चार लोगों की मौत अत्यंत ही दुखद है। कई लोग घायल हैं। मैं लगातार रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों से बातचीत कर रहा हूं। जनता का धन्यवाद देता हूं कि उन लोगों ने काफी सहयोग किया। भाजपा के कार्यकर्ता में रात से राहत और बचाव कार्य में जुट गए। 

भगवान ने जान बचा ली- घायल यात्री

घायल यात्री का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि कई लोगों की बॉगी में ही बेहोश हो गए। ऐसा लग रहा था कि सब कुछ थम सा गया। लेकिन, भगवान ने हम लोगों की जान बचा ली। बाद में जानकारी मिली कि कई लोगों की मौत हो गई।

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

रेलवे की टीम दीनदयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर डीडीयू-सासराम-आरा और डीडीयू-गया-पटना रूट से भेजा रहा है। संभावना है कि रेलवे विभूति एक्सप्रेस, गुवाहाटी-राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदलकर भेजेगी। हादसे के बाद दिलदारनगर में सीमांचल एक्सप्रेस, दरौली में मेमो पैसेंजर, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस धीना में खड़ी हो गई। इसके अलावा पुणे दानापुर, बाबा बैधनाथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें डीडीयू जंक्शन पर खड़ी हैं।वहीं कई ट्रेनों रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा है। वहीं ट्रेन नंबर 15125 और 15126 BSBS-PNBE जनशताब्दी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। 

 

हेल्प लाइन नंबर जारी 

PNBE - 9771449971

DNR - 8905697493

ARA - 8306182542

COML CNL - 7759070004

Kamakhya Railway Station: 0361-267-4857

janjaagrukta.com