MP की नशीली दवा के साथ बिलासपुर में पकड़ाया युवक, 115 शीशी ESKUF कफ सिरप बरामद
बिलासपुर के एसपी संतोष कुमार सिंह ने नशीली व अवैध सामान बेचने वालो को हिरासत में लेने के निर्देश दिए।
बिलासपुर, जनजागरुकता। बिलासपुर के एसपी संतोष कुमार सिंह ने नशीली व अवैध सामान बेचने वालो को हिरासत में लेने के निर्देश दिए। जिस पर ACCU की टीम शहर में नशीली दवा बेचने वालो की जानकारी एकत्रित कर रही थी। कार्यवाई के दौरान पता चला कि जरहाभाठा के रहने वाले निवासी साहिल धनवानी, पिता दीपक धनवानी नशीली दवाएं बेचता है।
ACCU की टीम को जानकारी मिलते ही तलाश में जुट गई। तलाश के दौरान पता चला की वह स्मार्ट सिटी रोड के पास चोरी छिपे नशे का सामान बेच रहा है। तभी पुलिस ग्राहक बनकर उसके पास गए और उसे हिरासत में ले लिया। युवक से पुछताछ की साथ ही घर की तलाशी भी ली जिसमे पुलिस को 115 शीशी ESKUF कफ सिरप बरामद हुई। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
MP से लाया गया था कफ सिरफ
पुलिस के जाँच पड़ताल में पता चला कि आरोपी युवक कोई कम नही करता। मध्यप्रदेश के कटनी से कुछ समय पहले कफ सिरप लेकर पैसे कमाने के लिए आया था। पुलिस की जानकारी के मुताबिक शहर में नशीली दवाओं का खेप मध्यप्रदेश के कटनी से ही सप्लाई होती है। पुलिस ने इस तरह की कार्यवाई पहले भी की है।