कार्रवाई : वन विभाग ने तस्करों द्वारा छुपा कर रखी दो सौ नग खैर लकड़ी की जप्त..
रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि खैर की लकड़ी जब्त कर ली गई है। आगे की कार्रवाई के लिए तहसीलदार को लिखित में सूचना दे दी गई है।
महावीरगंज, जनजागरुकता। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि, वन परिक्षेत्र धमनी अंतर्गत ग्राम सुंदरपुर में सड़क से करीब डेढ़ सौ मीटर अंदर जंगल में भारी मात्रा में खैर की लकड़ी का तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर वन विभाग ने दबिश देकर खैर की लकड़ी को जप्त कर लिया। जप्त लकड़ी 11.235 घन मीटर बताई जा रही है। बड़े इलाके में फैली लकड़ी की संख्या लगभग दो सौ के आसपास है। बताया गया कि खैर की लकड़ी को अंतराज्यीय तस्करों के द्वारा कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से गांव-गांव में जाकर खरीद कर एक जगह जमा किया गया था।
तस्करों के उठाने के पूर्व इसे ग्रामीणों ने देख लिया एवं इसकी सूचना वन विभाग को दे दी। बताया जा रहा है कि सुंदरपुर में खैर की इतनी लकड़ी नहीं है इसे धमनी, गड़गोड़ी सहित अन्य स्थानों से लाकर जमा किया गया था।
रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि खैर की लकड़ी जब्त कर ली गई है। आगे की कार्रवाई के लिए तहसीलदार को लिखित में सूचना दे दी गई है।