गुंडे बदमाशी करने वाले हो जाये सावधान वरना होगी ताबड़तोड़ कार्यवाही
पेट्रोलिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
बिलासपुर, जनजागरुकता। 31 दिसंबर से नए साल का जश्न शुरू होने वाला है, जो जनवरी के पहले हफ्ते तक चलता रहता है। इसे देखते हुए बीते दिनों डीजीपी अशोक जुनेजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर के साथ ही जुआ-सट्टा और नशे के अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
नए साल के मद्देनजर रखते हुए, बिलासपुर में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एसपी के निर्देश पर पहले जुआ और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की गई, फिर गुरुवार शाम होते ही पुलिस अफसर और जवान पैदल पेट्रोलिंग पर निकल गए। इस दौरान असामाजिक तत्वों और गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ करने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई।
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि गुरुवार की शाम शहरी और ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने सार्वजनिक और प्रमुख चौक-चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग की। इसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ ही अपराध की रोकथाम और नियंत्रण है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने और सड़क किनारे व चौक-चौराहों पर बैठकर शराब पीने वालों पर नकेल कसना है।
पेट्रोलिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पैदल पेट्रोलिंग में सिविल लाइन सीएसपी संदीप कुमार पटेल, सिटी कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार, चकरभाटा सीएसपी कृष्णा पटेल, एसडीओपी उदयन बेहार, कोटा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल के साथ ही सभी थानेदार और पुलिस के जवान मौजूद रहे।