Sports : पुरुषों के 'T20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड पाने की रेस में इस बार भी सूर्यकुमार यादव शामिल

इसमें सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे पहला है. सूर्या पिछले साल भी यह अवॉर्ड जीत चुके हैं.

Sports :  पुरुषों के 'T20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड पाने की रेस में इस बार भी सूर्यकुमार यादव शामिल

रायपुर जनजागरुकता : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 बन सकते हैं. सूर्या को आईसीसी के इस अवॉर्ड के लिए 4 नामांकन में शामिल किया गया है. इसमें सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे पहला है. सूर्या पिछले साल भी यह अवॉर्ड जीत चुके हैं.

टीम इंडिया का यह मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर साल 2022 में यह अवॉर्ड जीत चुका है. हालांकि सूर्या को जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस पुरस्कार के लिए सूर्या के अलावा सिकंदर रजा, युगांडा के अल्पेश रामजानी और न्यूजीलैंड के मार्क चेपमैन को नामांकन किया गया है.

सिकंदर रजा भी अवॉर्ड जीतने के बड़े दावेदार

सूर्यकुमार यादव को सबसे बड़ी चुनौती जिम्बाब्वे के स्पिन ऑलराउंडर सिकंदर रजा से मिल रही है. रजा ने साल 2023 में गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया. टी20 इंटरनेशनल की महज 11 पारियों में इस खिलाड़ी ने 51.50 की औसत और 150 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 14.88 के बॉलिंग एवरेज से 17 विकेट भी निकाले.

चैपमैन और अल्पेश के लिए भी दमदार रहा था साल 2023

न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन 19 पारियों में 44.3 के बल्लेबाजी औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाकर सूर्या को चुनौती दे रहे हैं. चैपमैन ने इस दौरान कुछ बेहतरीन मैच विजेता पारियां खेली हैं. इनके अलावा युगांडा के अल्पेश रामजानी ने बीते साल में टी20 इंटरनेशनल में 8.98 के लाजवाब बॉलिंग एवरेज और 4.77 के अविश्वसनीय इकोनॉमी रेट से 55 विकेट चटकाए हैं.

janjaagrukta.com