AIIMS : प्रदेश में केंद्र सरकार दे सकती है एक और एम्स की सौगात
जनजागरुकता : केंद्र सरकार देश के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) की तर्ज पर और नए एम्स (NEW AIIMS) खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द ही इसको लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है.
बता दें कि देश के कई राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भारत सरकार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खोलने को लेकर कई पत्र मिले हैं. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत अगले कुछ दिनों में 6 से ज्यादा नए एम्स खोलने का ऐलान कर सकती है.
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों ने एम्स हॉस्पिटल खोलने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखने वालों में वे राज्य भी शामिल हैं, जहां पहले ही एम्स खुले हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में पहले से ही रायपुर एम्स खुल चुका है. लेकिन, स्वास्थ्य मंत्रालय के पास बिलासपुर और सरगुजा में भी नए एम्स खोलने की मांग लगातार उठ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इन दोनों जगहों में से किसी एक जगह पर एक और एम्स की सौगात दे सकती है. इसी तरह ओडिशा के सुंदरगढ़ में भी दूसरा एम्स खोलने की मांग हो रही है, जिसे मंजूरी दी जा सकती है.