कैंसर से मौत के मामले में भारत एशिया में दूसरे स्थान पर, 9.3 लाख जानें गई थीं: अध्ययन

कैंसर से मौत के मामले में भारत एशिया में दूसरे स्थान पर, 9.3 लाख जानें गई थीं: अध्ययन

जनजागरुकता : दुनिया भर में अनेकों कारणों से कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो कि एक चिंता का विषय है। एशिया में इस बीमारी का सबसे अधिक बोझ दिखाई दे रहा है।   

द लैंसेट रीजनल हेल्थ साउथ-ईस्ट एशिया जर्नल में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, 2019 में भारत में कैंसर के लगभग 12 लाख नए मामले और 9.3 लाख मौतें दर्ज की गईं, जिससे वह उस साल एशिया में इस बीमारी के प्रकोप के मामले में दूसरे नंबर पर रहा.

शोधकर्ताओं ने पाया कि भारत, चीन और जापान के साथ, नए मामलों और मौतों की संख्या के मामले में एशिया में तीन अग्रणी देश थे, जहां उनका कहना है कि साल 2019 में 94 लाख नए मामलों और 56 लाख मौतों के साथ कैंसर एक भयंकर सार्वजनिक  स्वास्थ्य खतरा बन गया है। 

शोधकर्ताओं की अंतरराष्ट्रीय टीम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (कुरुक्षेत्र) और जोधपुर तथा बठिंडा के अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञ शामिल थे.

janjaagrukta.com