Weather : घने कोहरे के कारण 400 उड़ानें प्रभावित, 100 ट्रेनें भी लेट, बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आने वाले 3 दिनों में शीतलहर चलेगी।

Weather : घने कोहरे के कारण 400 उड़ानें प्रभावित, 100 ट्रेनें भी लेट, बारिश की संभावना
file photo

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में सुनहरी धूप के बावजूद, शीतलहर के कारण ठंडक में कोई कमी नहीं आई। घने कोहरे के कारण दिल्ली में 400 से अधिक घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, और 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिससे 68 उड़ानें रद्द होनी पड़ीं, जबकि चार उड़ानें मार्ग बदलकर जयपुर और एक अहमदाबाद को भेजी गईं।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार की सुबह पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम के अधिकांश क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में पारा चौथे दिन लगातार गिरकर 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। साथ ही, पंजाब के नवांशहर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आने वाले 3 दिनों में शीतलहर चलेगी। 16 जनवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 16-17 जनवरी और उत्तराखंड में 17-18 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की तो कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है।

janjaagrukta.com