डाकनी नदी तट पर टेलनिग्स को हटाने का कार्य प्रारंभ, आदेश जारी

जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया।

डाकनी नदी तट पर टेलनिग्स को हटाने का कार्य प्रारंभ, आदेश जारी

दंतेवाड़ा, जनजागरुकता। जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के पश्चात्, आर्सेलर मित्तल कंपनी ने दंतेवाड़ा के डाकनी नदी तट पर टेलनिग्स को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। खनिज विभाग ने ठेकेदार को इसमें मदद करने के निर्देश जारी किए थे।

मेसर्स आर्सेलर मित्तल और निपॉन इंडिया लिमिटेड ने किरंदुल के शंकनी-डंकनी नदी के किनारे स्थित गड्डों में लौह अयस्क अपशिष्ट पदार्थ (टेलिंग) डालकर समतलीकरण कार्य किया। इस प्रक्रिया से शंकनी-डंकनी नदी की जैव विविधता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, और कलेक्टर कार्यालय दंतेवाड़ा ने शंकनी-डंकनी नदी में बह रहे लौह अयस्क अपशिष्ट पदार्थ (टेलिंग) को हटाने के लिए निर्देश दिए हैं।

निर्देशों के अनुसार, मेसर्स आर्सेलर मित्तल और निपॉन इंडिया लिमिटेड किरंदुल ने लौह अयस्क अपशिष्ट पदार्थ को हटाने का कार्य प्रारंभ किया है। इस कार्रवाई के दौरान, शंकनी-डंकनी नदी की जैव विविधता और प्राकृतिक तटबंध (बंड) को कोई नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिले में डंकनी नदी तट पर लाल मिट्टी को डालने की खबर सुर्खियों में आई थी और ग्रामीणों ने इस पर पूर्व में विरोध किया है।

janjaagrukta.com