कूनो नेशनल पार्क में एक और शौर्य चीते की मौत

कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे, जिसमें शौर्य भी शामिल था।

कूनो नेशनल पार्क में एक और शौर्य चीते की मौत

श्योपुर, जनजागरुकता डेस्क। अभी हाल ही में कूनो नेशनल पार्क में तीन चीता शावकों के जन्म से खुशी का माहौल बना हुआ था। मंगलवार को दोपहर 3.17 बजे नर चीता शौर्य के दम तोड़ने की बुरी खबर आई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को मानीटरिंग टीम को सुबह 11 बजे नर चीता शौर्य अचेत अवस्था में मिला। टीम ने चीता शौर्य को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दिया, लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाए। चीता शौर्य के मौत के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है।

20 चीतों को कूनो लाए गए थे, जिसमे 7 चीतों की मौत हो चुकी है। 2 मादा चीतों से जन्मे 7 शावकों में 3 की भी मौत हो चुकी है। मरने वाले चीतों में 'शौर्य' 10वें नंबर का चीता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया था। इसी के साथ देश में एक लंबे विराम के बाद चीता युग की शुरुआत हुई। कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे, जिसमें शौर्य भी शामिल था। बाद में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए। कूनो में लगातार हुई चीतों की मौत के बाद सभी चीतों को बाड़े में बंद कर दिया गया था, तब से शौर्य भी बाड़े में ही बंद था। एपीसीसीएफ एवं निदेशक लायन प्रोजेक्ट ने प्रेस नोट जारी कर शौर्य की मौत की पुष्टि की है।

janjaagrukta.com