SP मोहित गर्ग को तीसरी बार मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक

7 फरवरी 2019 को बोड़गा नाले के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया गया था।

SP मोहित गर्ग को तीसरी बार मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक

राजनांदगांव, जनजागरुकता। जिले के पुलिस कप्तान मोहित गर्ग को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ के पहले आइपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें तीसरी बार पुलिस वीरता पदक पुरस्कार दिया जाएगा। उन्हें 2019 और 2020 में भी ये पुरस्कार मिल चुका है। यह सम्मान उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। 

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को बीजापुर में एसपी रहते नक्सल विरोधी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। बीजापुर एसपी रहते हुए मोहित गर्ग ने थाना भैरमगढ़ अंतर्गत बोडगा के जंगल में सशस्त्र नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ इस आपरेशन को कमांड किया था। 7 फरवरी 2019 को बोड़गा नाले के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 5 पुरुष और 5 महिला समेत कुल 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया गया था। इसके साथ ही 11 कंट्रीमेड गन समेत विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई थी। 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड समारोह के अवसर पर माओवादी विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस व वीरता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसपी मोहित गर्ग के साथ प्रदेश के 24 अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक से पुरस्कृत किया जाएगा।

janjaagrukta.com