सभी 10 जोन में प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की पदस्थापना, आदेश जारी

लगभग 41 वर्ष की अवधि तक निरंतर रायपुर नगर पालिक निगम को सेवा देने के उपरांत कल निगम सेवा से सेवानिवृत्त हुए।

सभी 10 जोन में प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की पदस्थापना, आदेश जारी

रायपुर, जनजागरुकता। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यवस्था के तहत अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सभी 10 जोन में प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी कर दिया है।

वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक खेमलाल देवांगन को जोन 1 का प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक रवि लावनिया को जोन 2 का प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक जोन 9 महेन्द्र कलिहारी को स्वच्छता निरीक्षक जोन 2, सहायक ग्रेड 3 अब्दुल नफीस को प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी जोन 3, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक वीरेन्द्र चंद्राकर को जोन 4 का प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक संदीप वर्मा को जोन 5 का प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, वैक्सीनेटर संजीव शर्मा को जोन 6 का प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक आदिव्य हजारी को जोन 7 का प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक गोपी देवांगन को जोन 8 का प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक आत्मानंद साहू को जोन 9 का प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक राजस्व निरीक्षक पूरन तांडी को जोन 10 का प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ कर दिया है।

वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक उमेश नामदेव को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय में पदस्थ कर प्रतिदिन महापौर स्वच्छता सेल के कार्यो का निरीक्षण, निराकरण एवं निदान 1100 का निरीक्षण व निराकरण, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक भूषण ठाकुर को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय में सोमवार, मंगलवार, बुधवार को रात्रिकालीन सफाई कार्य निरीक्षण रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक करने एवं गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय स्वच्छता गैंग के कार्यो को पर्यवेक्षण कार्य करने, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक बारोन बंजारे को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय में गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार को रात्रिकालीन स्वच्छता अभियान का निरीक्षण कार्य रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक और सोमवार, मंगलवार, बुधवार को नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता गैंग के कार्यो का पर्यवेक्षण कार्य का दायित्व दिया गया है।

लगभग 41 वर्ष की अवधि तक निरंतर रायपुर नगर पालिक निगम को सेवा देने के उपरांत कल निगम सेवा से सेवानिवृत्त हुए कार्यपालन अभियंता शिबूलाल पटेल का नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के नेतृत्व में सम्मान किया। 

janjaagrukta.com