उमरीखेड़ा मनोरंजन पार्क में पर्यटकों के लिए बनेंगे काटेज

डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था। उसके आधार पर पिछले दिनों एपीसीसीएफ स्मिता राजौरा ने पार्क का निरीक्षण किया।

उमरीखेड़ा मनोरंजन पार्क में पर्यटकों के लिए बनेंगे काटेज

इंदौर, जनजागरुकता डेस्क। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के 190 हेक्टेयर में फैले उमरीखेड़ा मनोरंजन पार्क के विस्तार को लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है। पर्यटकों के रात में ठहरने को लेकर काटेज से लेकर स्विस टेंट लगाएंगे। चिल्ड्रन पार्क भी रहेगा। बीस से ज्यादा विकास कार्य पार्क में किए जाएंगे। साढ़े तीन करोड़ रुपये से काम पहले चरण में शुरू करने को लेकर अधिकारियों ने सहमति दी है।

वन विभाग और ईको टूरिज्म ने लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य करने का प्रस्ताव बनाया है। एक करोड़ 45 लाख से 15 काटेज, 15 स्विस टेंट और 20 अन्य टेंट तैयार होंगे। 85 लाख से पार्क में चिल्ड्रन पार्क, वाच टावर्स, हर्ब्स पार्क, ओपन एयर थिएटर रहेगा। एक करोड 05 लाख रुपये से ट्रैकिंग ट्रेल, साइकलिंग ट्रेल, लोटस पाउंड और लैंडस्कैपिंग वर्क किए जाएंगे।

हालांकि प्रस्ताव को लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी वनमंत्री नागर सिंह चौहान से चर्चा कर रहे हैं। उमरीखेड़ा स्थित मनोरंजन पार्क में ईको टूरिज्म के माध्यम से विकास कार्य करवाए जाएंगे। डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था। उसके आधार पर पिछले दिनों एपीसीसीएफ स्मिता राजौरा ने पार्क का निरीक्षण किया। यहां बटरफ्लाई पार्क, ट्रैकिंग एडवेंचर जोन और इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाए।

janjaagrukta.com