IND vs SA : भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
टीम इस पूरे टूर्नामेंट में पिछले लगातार 5 मैच जीत चुकी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में 5 में से 4 मैच जीते हैं।
जनजागरुकता, बेनोनी, खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज अंडर-19 विश्व कप में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम इस पूरे टूर्नामेंट में पिछले लगातार 5 मैच जीत चुकी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में 5 में से 4 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
भारत ने जीता टॉस
भारत के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान उदय ने कहा कि हम कई बार पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हार जाने की वजह से हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ती थी। टीम में नमन तिवारी की वापसी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका : युआन जेम्स (कप्तान), क्वेना मफाका, दीवान मराइस, नकोबानी मोकोएना, रिले नॉर्टन, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), रिचर्ड सेलेट्सवेन, स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, ओलिवर व्हाइटहेड, ट्रिस्टन लुस।
भारत : उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।