तीसरे टी-20 के आखिरी ओवर में कोच गौतम गंभीर के चौंकाने वाले प्रयोग से भारत ने श्रीलंका को कर दिया क्लीन स्वीप..

श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में एक समय ऐसा आया कि मानो लगा कि भारत अब सीरीज 3-0 से जीत नहीं पाएगा।

तीसरे टी-20 के आखिरी ओवर में कोच गौतम गंभीर के चौंकाने वाले प्रयोग से भारत ने श्रीलंका को कर दिया क्लीन स्वीप..

जनजागरुकता, खेल डेस्क। श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में एक समय ऐसा आया कि मानो लगा कि भारत अब सीरीज 3-0 से जीत नहीं पाएगा। मैच के आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने बॉलिंग की और 2-2 विकेट झटक लिए और मैच ड्रा होकर सुपर ओवर में चला गया। वॉशिंगटन सुंदर को कमान मिली और उन्होंने भी कोई कसर न छोड़ते हुए सुपर ओवर में मैच पलट दिया और श्रीलंका के मुंह से जीत छीन ली। 

श्रीलंका का बुरा समय तो तब शुरू हो गया जब 16वें ओवर में रवि बिश्नोई आए और दूसरे ही गेंद में बिश्नोई ने कुसल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। मैच सुपर ओवर में पहले बैटिंग करने आई श्रीलंका की टीम ने केवल 2 रन बनाए और इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली ही बॉल में चौका मारकर मैच जीत लिया।

janjaagrukta.com