स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम मोदी ने कहा ‘‘भारत का युवा मांगने के बजाय नौकरी देने वाला बन रहा’’

पीएम मोदी ने कहा कि, देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है।

स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम मोदी ने कहा  ‘‘भारत का युवा मांगने के बजाय नौकरी देने वाला बन रहा’’

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है। 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, बीते दशकों में भारत ने IT और सोफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं। वहीं जॉब्स पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत में सभी क्षेत्रों में स्टार्टअप हैं और लोग नौकरी खोजने के बजाय नौकरी देने वाले बन गए हैं। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया भारतीय युवाओं की क्षमता को देखती है। उनकी क्षमताओं पर भरोसा करते हुए हमने उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने का फैसला किया।

janjaagrukta.com