जमीन घोटाला मामला : पूर्व खाद्य मंत्री भगत की बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग ने कार्रवाई के लिए CS व DGP को 35 पन्नों का लिखा पत्र..

आयकर विभाग की जांच में एक बड़ा जमीन घोटाला सामने आया है। जिसमे अमरजीत भगत का नाम प्रमुख है।

जमीन घोटाला मामला : पूर्व खाद्य मंत्री भगत की बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग ने कार्रवाई के लिए CS व DGP को 35 पन्नों का लिखा पत्र..

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की मुश्किलें बढ़ी। आयकर विभाग की जांच में एक बड़ा जमीन घोटाला सामने आया है। जिसमे अमरजीत भगत का नाम प्रमुख है।

जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर में बांग्लादेशी शरणार्थियों को जमीन देने के नाम पर यह पूरा जमीन घोटाला किया गया हैं। वही इस नए स्कैम के खुलासे के बाद आयकर विभाग ने कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव और DGP को 35 पन्नों का गोपनीय पत्र लिखा और कार्रवाई की अनुमति मांगी।

आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री के खिलाफ विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की है। इसमें 1971 में भारत पाक युद्ध के बाद छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में आए बांग्लादेश के शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए बनी सरकारी जमीन पर कब्जा कर संपत्ति बनाने का आरोप है। आयकर विभाग ने जो पत्र लिखा है, उसमें इस बात का उल्लेख भी किया गया है।

दरअसल, करीब डेढ़ माह पहले 31 जनवरी को आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री भगत व उनसे जुड़े करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी थी। इस कार्रवाई के दौरान विभाग अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जब्त कर ले गए थे।

janjaagrukta.com