Crime : खाद्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य मामले में अपराध दर्ज किया है।

Crime : खाद्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी

रायपुर, जनजागरुकता। खाद्य विभाग में निरीक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 35 लाख रुपये ले लिए गए। आरोपी ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर 3 लोगों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया। इस बात की जानकारी प्रार्थी को ज्वाइन करने पहुंचने पर पता चला। इसके बाद अभनपुर थाने में प्रार्थी ने महेश्वर लाल सोनवानी पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज की धारा सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है।

अभनपुर थाने में मुकेश कुमार देशलहरे, नरेन्द्र देशलहरे और यशवंत देशलहरे से ठगी की गई है। वे रिस्ते में साढू लगता है। प्रार्थी ने बताया कि, महेश्वर सोनवानी खाद्य निरीक्षक के पद पर बेमेतरा में कार्यरत है। उसने 2-3 वर्ष पूर्व आकर बताया कि अपने विभाग में खाद्य निरीक्षक के पद पर नौकरी लगवा देगा। उसकी आलाअफसरों से जान पहचान है। और नौकरी लगाने की एवज में 25-25 लाख रुपये की मांग करने लगा।

प्रार्थी ने चेक के माध्यम से दो लाख 40 हजार रुपये, इसके बाद 7 लाख 60 हजार और नकदी 10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद प्रार्थी के पिता की तबीयत खराब होने पर कुछ पैसे की मांग की गई। आरोपी ने 90 हजार रुपये वापस किए। इसके बाद जब आरोपी ने तीनों को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जब वे पता किए तो वह फर्जी निकला। इसके बाद आरापियों से पैसे की मांग की गई तो उसने दिसंबर 2022 में कहा कि दो महीने में पैसे दे देगा। समय बीतने के बाद भी पैसे नहीं दिए। जब पैसे की लगातार मांग की जा रही थी तो उसने धमकी दी और जान से मारने की भी धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखधड़ी और अन्य मामले में अपराध दर्ज किया है।

janjaagrukta.com