Fraud: Blackmailing कर Businessman से 20 लाख रुपए की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस

बताया गया कि, आरोपी पति -पत्नी द्वारा ब्लैकमेलिंग कर कारोबारी से लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया हैं। यह घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र का हैं।

Fraud: Blackmailing कर Businessman से 20 लाख रुपए की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस
यह घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र का हैं।

दुर्ग, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के दुर्ग (Durg) जिले में वैशाली नगर थाना क्षेत्र में आरोपी पति -पत्नी द्वारा ब्लैकमेलिंग (blackmailing) कर कारोबारी से लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया हैं। पीड़ित के घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी का मामल दर्ज कर जाँच में जुट गई। 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना वैशाली नगर (Vaishali Nagar) थाना क्षेत्र का हैं। पीड़ित कारोबारी अमित कुमार पाण्डेय कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी ने कल शाम ठगी की शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि, 10 सितंबर को राम नगर सुपेला की रहने वाली पूनम विदौलिया से पीड़ित कारोबारी अमित कुमार पाण्डेय की मुलाक़ात हुई। जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान कुछ दिन बाद दोनों अलग हो गए। जिसके बाद पूनम ने अलग होने के एवज में अमित से 10 लाख रूपये का डिमांड की, पीड़ित ने 8 लाख रूपये नगद व 2 लाख पूनम के बैंक खाते में ट्रांसफर किया। वहीं फिर दोबारा पूजा ने वैशाली नगर अमित को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पूजा ने 8 लाख की जेवरात, 2 लाख के कपडा अमित पाण्डेय से लिया उसके 9 माह बाद सूरज शुक्ला उर्फ प्रतीक अग्निवंशी से विवाह कर ली। पति-पत्नी मिलकर अमित पाण्डेय को ब्लैकमेल (blackmailing) करने लगे धमकी देकर अमित से फिर 7-8 लाख रूपये लिया जो पूजा के खाते में ट्रांसफर किया। इस दौरान कुल 20 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित के घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग (blackmailing) और धमकी का मामल दर्ज कर जाँच में जुट गई। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही हैं। साथ ही पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com