कार्रवाई : क्रूरतापूर्वक मवेशी परिवहन करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पिकअप जप्त..

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में कुछ लोग मवेशी को क्रूरतापूर्वक परिवहन कर रहे हैं। आरोपियों द्वारा मवेशी बूचड़खाना ले जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

कार्रवाई : क्रूरतापूर्वक मवेशी परिवहन करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पिकअप जप्त..

अंबिकापुर, जनजागरुकता। पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक मवेशी परिवहन के आरोप पर कमेश्वरपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार मवेशी व पिकअप वाहन जब्त किया गया है। मवेशी तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस इन दिनों प्रभावी कार्रवाई करने में लगी हुई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में कुछ लोग मवेशी को क्रूरतापूर्वक परिवहन कर रहे हैं। आरोपियों द्वारा मवेशी बूचड़खाना ले जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप को रुकवाया। उसमें 4 लोग सवार थे। पिकअप में 4 मवेशी भी मिली। पिकअप में सवार गोढ़ीखुर्द थाना कापू जिला रायगढ़ निवासी दिनेश पाण्डेय (24) , अलोला कापू निवासी टिकेश्वर साहू (21) , पृथ्वीपाल (22) के साथ ग्राम विजयनगर कापू निवासी मंजीत दास (35) को पकड़ा गया। मवेशी परिवहन का कोई दस्तावेज इनके पास नहीं था। पिकअप में चार मवेशी को बांध कर रखा गया था। इन सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम व छत्तीसगढ़ क़ृषक पशु परीरक्षण अधिनियम की कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक अशोक शर्मा, आरक्षक अमित टोप्पो, अर्जुन पैकरा, सूरज राठिया शामिल रहे।

janjaagrukta.com