पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आज 51वां जन्मदिन..
सचिन तेंदुलकर साल 2013 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी जब वो स्टेडियम में कदम रखते हैं तो फैंस 'सचिन-सचिन' चीयर करना नहीं भूलते। उनके जन्मदिन पर कई क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी है।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आज 51वां जन्मदिन है। उन्होंने साल 2013 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी जब वो स्टेडियम में कदम रखते हैं तो फैंस 'सचिन-सचिन' चीयर करना नहीं भूलते। उनके जन्मदिन पर कई क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी है।
सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 18426 रन और टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाया है। सचिन ने 100 शतक बनाए जिसमें वनडे में 49 और टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक शामिल थे। भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तेंदुलकर ने 34357 रन बनाए।
बीसीसीआई कोषाध्य जय शाह ने भी सचिन को किया विश
बीसीसीआई कोषाध्य जय शाह ने लिखा, "क्रिकेट के महान खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। चूंकि वह आज 51 वर्ष के हो गये! उन्होंने बल्ले से अपनी वीरता और मैदान के अंदर और बाहर चरित्र के बेदाग प्रदर्शन से दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है। मास्टर ब्लास्टर को हार्दिक शुभकामनाएं।"
दुनियाभर के क्रिकेटर्स ने सचिन को दी बधाई
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पाजी! मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई करने से लेकर जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने तक, आप ही वह कारण हैं जिससे मैंने जीवन में ऊंचे लक्ष्य बनाना सीखा (और कभी-कभी मैदान पर भी ) मैं आपके लिए ढेर सारा प्यार, अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुशियों की कामना करता हूं।"
प्रज्ञान ओझा ने लिखा,"जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं पाजी! आपके अच्छे स्वास्थ्य और ख़ुशी की कामना करता हूँ। "प्रकार सच कभी छुपता नहीं है, ठीक है वेसे ही तुम्हारी चमक आने वाली मूर्ति को हमेशा के लिए दिशा मिल जाएगी।"
सुरेश रैना ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो पाजी (सचिन तेंदुलकर) आपके शानदार करियर ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है और मैदान के अंदर और बाहर आपकी कृपा मानक स्थापित करती रहती है। आपके शानदार कवर ड्राइव की तरह आपके शानदार स्वास्थ्य, प्रसन्नता की कामना करता हूं।"