71 हजार नकद, 14 नग मोबाइल और 3 मोटरसाइकल के साथ 14 जुआड़ी गिरफ्तार..

मुखबरी से सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर 14 जुआड़ीयों को धर दबोचा।

71 हजार नकद, 14 नग मोबाइल और 3 मोटरसाइकल के साथ 14 जुआड़ी गिरफ्तार..

वाड्रफनगर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के सरहद में स्थित पुलिस चौकी बलंगी के प्रभारी उप निरीक्षक विजय दुबे को सूचना मिली कि, ग्राम झापर जंगल में मार्ग में अंतरराज्यीय जुआड़ियों द्वारा हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है। इस पर थाना प्रभारी रघुनाथनगर निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 14 जुआड़ीयों को धर दबोचा। इनके पास से 71 हजार रुपये नकद, 14 नग मोबाइल और 3 मोटरसाइकल बरामद किया गया।

गिरफ्तार हुए जुआरियों के नाम- आशीष पाण्डेय केसारी रघुनाथनगर, महबूब शेख डुमरहर थाना बभनी जिला सोनभद्र , विकास कुमार पाण्डेय केसारी रघुनाथनगर ,रामदुलारे निवासी शिशटोला थाना बभनी सोनभद्र, धीरेन्द्र ठाकुर बैकुण्ठपुर कुटनपारा कोरिया , अवधेश कुमार साहू भुनेश्वरपुर थाना रामानुजनगर,अशोक कुमार गुर्जर बरहपान चौकी गोभा थाना बैढ़न,अवध कुमार गुर्जर आसनडीह थाना रघुनाथनगर , राजेश कुमार कुदारी थाना म्योरपुर सोनभद्र , रामनाथ जायसवाल पेण्डारी थाना बीजपुर सोनभद्र , पप्पू गुप्ता निवासी बैकुण्ठपुर बाजारपारा जिला कोरिया, संतोष कुमार भारती निवासी घोटी थाना विन्ध्यनगर सिंगरौली, राजाराम साह बैढ़न बलियारी रोड थाना बैढ़न और शंभू पाण्डेय हरई थाना बैढ़न जिला सिंगरौली के पास से नकद 71,500 रूपये, 14 नग मोबाईल फोन तीन मोटर साइकिल जब्त किया गया। कार्रवाई में उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, उप निरीक्षक विजय दुबे चौकी प्रभारी बलंगी, सहायक उप निरीक्षक नन्दलाल, ललित एक्का, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, कलेश पैकरा, बृजभान सिंह आरक्षक शिवकुमार पटेल, जुगेश जायसवाल, सुमन केरकेटटा, प्रेम कुमार, मनोज गुप्ता, श्रीकांत यादव, रामपुकार शामिल रहे।

janjaagrukta.com