झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, जांच में जुटी पुलिस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब बच्ची को लाया गया तो इसके जानकारी पुलिस को भी दी गई। प्रतापपुर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर, जनजागरुकता। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली है। आशंका है कि किसी ने जन्म के बाद बच्ची को झाड़ियां में छोड़कर चला गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल बच्ची स्वस्थ्य बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार तड़के सुबह 4 बजे की है। नगर के वार्ड नंबर दस निवासी प्रतिमा कश्यप ने बताया कि उससे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। इधर-उधर देखने के बाद उन्हें घर के पास ही झाड़ी में छोटी सी बच्ची दिखी। बच्ची के शरीर पर चलते हुए चीटियों को देखकर तुरंत उसने बच्ची के शरीर से चीटियों को निकाला। प्रतिमा कश्यप ने बताया कि बच्ची के गले में दो बार पतला कपड़ा लपेटा हुआ था जैसे उसका गला दबाने का प्रयास किया गया हो। 

जिसके बाद प्रतिमा कश्यप ने आसपास के लोगों की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बच्ची के इलाज दौरान बताया गया कि बच्ची का जन्म रविवार को ही हुआ है। देर शाम तक में इलाज के बाद बेहतर इलाज और निगरानी के लिए बच्ची को जिला चिकित्सालय सूरजपुर भेज दिया गया। फिलहाल बच्ची स्वस्थ्य बताई जा रही है। वहां से उसे चाइल्ड केयर में रखा जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब बच्ची को लाया गया तो इसके जानकारी पुलिस को भी दी गई। प्रतापपुर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। janjaagrukta.com