CBSE Result : सीबीएसई 10वीं-12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी..

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/class_xiith_a_2024/ClassTwelfth_c_2024.htm पर जाकर अपना बोर्ड रिजर्ल्‍ट देख सकते हैं।

CBSE Result : सीबीएसई 10वीं-12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी..

जनजागरुकता, शिक्षा डेस्क। सीबीएसई 10वीं-12 वीं के परिणाम आ गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/class_xiith_a_2024/ClassTwelfth_c_2024.htm पर जाकर अपना बोर्ड रिजर्ल्‍ट देख सकते हैं।

इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 1633730 छात्रों ने पंजीकरण किया था। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 1621224 छात्रों ने दी और सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा कुल 1426420 छात्र और छात्राएं पास हुए हैं। जबलपुर शहर में भी 12वीं सीबीएसई में सफल विद्यार्थियों ने जश्‍न मनाया। सीबीएसई के परिणाम में जबलपुर के 35 स्‍कूलों में रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बाजी मारी है। रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम 95.80 प्रतिशत रहा। 12वीं में आर्या नेमा को 95.80 प्रतिशत अंक मिले हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम आते ही शिक्षा सत्र 2024-25 के लेकर शहर के विभिन्न कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कालेज चयन लेकर को विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिती बनी हुई है। विद्यार्थी पिछले वर्ष का विषयावार कटआफ को लेकर कालेजों मेे पूछताछ करने पहुंच रहे हैं, ताकी प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके। कालेजों किन विषयों की मांग ज्यादा है, इसको भी शामिल करेंगे।

janjaagrukta.com