Politics : भाजपा ने सीएम साय और छत्तीसगढ़ के 10 सांसद को बुलाया दिल्ली
कल प्रधानमंत्री आवास में आयोजित NDA की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं भाजपा ने अपने सभी निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया है।
रायपुर, जनजागरुकता। नरेंद्र मोदी NDA गठबंधन के नेता चुने गए है। वे तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। कल प्रधानमंत्री आवास में आयोजित NDA की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं भाजपा ने अपने सभी निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी दिल्ली बुलाए गए हैं।
सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित सभी 10 सांसद आज दिल्ली जाएंगे। दिल्ली जाने के पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर गठित प्रबंध समितियों की बैठक होगी, जिसमें सीएम साय भी शामिल होंगे।
मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से कितने मंत्री बनेंगे?
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 पर जीत दर्ज करने के बाद राज्य के नवनिर्वाचित सांसदों में से कुछ चेहरे केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह बना सकते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल गठन के पूर्व जिन नामों को लेकर चर्चा है, उन नामों में रायपुर लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद निर्वाचित होने वाले विजय बघेल, राजनांदगांव लोकसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले संतोष पांडेय. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट जांजगीर से पहली बार सांसद बनने वाली कमलेश जांगड़े और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित बस्तर सीट से चुनकर आने वाले महेश कश्यप शामिल हैं। संकेत है कि छत्तीसगढ़ से एक या दो सांसद केंद्रीय मंत्रिमंडल में लिए जा सकते हैं।
इससे पहले 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में अविभाजित मध्यप्रदेश में दिलीप सिंह जूदेव, रमेश बैस और डाॅ.रमन सिंह केंद्रीय मंत्री बनाए गए थे। राज्य गठन के बाद से छत्तीसगढ़ कोटे से महज एक-एक मंत्री बनाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। भाजपा शासित दो राज्य उत्तरप्रदेश और राजस्थान में पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ, मगर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदों के अनुरूप नतीजे आए। माना जा रहा है कि इस वजह से ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में इन दोनों राज्यों को खासतौर पर तरजीह दी जाएगी।