अवैध रेत उत्खनन, ट्रॉलियां छोड़ ट्रैक्टर लेकर भागे, रेत माफिया

पुलिस ने 14 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रेत उत्खनन करते हुए घेर लिया, वहीं रेत माफिया ट्रॉलियों को छोड़ 7-8 ट्रैक्टरों को लेकर भाग निकले।12 ट्रॉलियों को जब्त किया।

अवैध रेत उत्खनन, ट्रॉलियां छोड़ ट्रैक्टर लेकर भागे, रेत माफिया

मुरैना,जनजागरुकता डेस्क। चिन्नौनी थाना क्षेत्र के तिंदोखर घाट में अवैध रेत उत्खनन होने का मामला सामने आया हैं। सूचना पाकर पुलिस चंबल नदी किनारे आधी रात को कार्रवाई करने झुंडपुरा चौकी पहुंची। इस दौरान पुलिस ने 14 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रेत उत्खनन करते हुए घेर लिया, वहीं रेत माफिया ट्रॉलियों को छोड़ 7-8 ट्रैक्टरों को लेकर भाग निकले। वहीं पुलिस टीम ने 7 ट्रैक्टरों को घेरकर अपने कब्जे में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई में 6 से 7 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस को आते देख रेत माफिया के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। रात के अंधेरे में ताबड़तोड़ फायरिंग होने से पुलिसकर्मी दहशत में आ गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए। मौका का  फायदा उठाकर रेत माफिया पुलिस के कब्जे से 7 ट्रैक्टरों ट्रॉली को छीनकर भाग निकले। इस दौरान फायरिंग की सूचना मिलते ही कैलारस, पहाड़गढ़, देवगढ़ और सबलगढ़ थाने की पुलिस टीमें भी चंबल नदी के घाट पर पहुंची। वहीं पुलिस ने मौके पर मिली 12 ट्रॉलियों को जब्त किया। चंबल के घाट से 12 ट्रॉलियों को लाना पुलिस के लिए आसान नही था, 5 थानों की पुलिस रात 3:00 बजे के करीब कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध रेत से भरी ट्रॉलियों को थाने लाई। पुलिस ममाले की जाँच कर रही हैं।

janjaagrukta.com