Terror Attack : कठुआ और डोडा में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद..

आतंकी और पुलिस के बीच फायरिंग जारी है।

Terror Attack : कठुआ और डोडा में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद..

जम्मू, जनजागरुकता डेस्क। जम्मू में एक के बाद एक आतंकी हमले सामने आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार देर रात आतंकवादियों ने सेना की चौकी पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गोलीबारी में पांच जवान और एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हो गए। यह हमला कठुआ में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दरअसल, मंगलवार रात करीब 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ। हमले में सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यहां आतंकियों की फायरिंग में एक ग्रामीण भी घायल हो गया। पुलिस ने हमला करने वाले दो में से एक आतंकी को मार गिराया है। दूसरा आतंकी गांव में ही कहीं छिपा है। उसने मौके पर पहुंचे DIG और SSP कठुआ की गाड़ी पर की फायरिंग कर दी। दोनों बाल-बाल बच गए। आतंकी और पुलिस के बीच फायरिंग जारी है।

इस बीच, जम्मू पुलिस ने रियासी बस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी का स्केच जारी किया है। साथ ही जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। 

बता दें, 9 जून, रविवार की शाम को कटरा लौट रही तीर्थ यात्रियों की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। हमले में 10 यात्रियों की जान चली गई थी और 30 से अधिक घायल हो गए थे।

janjaagrukta.com