Crime : जमीन विवाद के चलते पिता व पुत्र को उतरा मौत के घाट, आरोपी फरार, जाँच में जुटी पुलिस
अधिवक्ता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव की है।
बिहार, जनजागरुकता। बिहार के सारण में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव में अधिवक्ता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने पिता और पुत्र दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जाँच में जुट गई।
पुलिस ने बताया कि, घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव की है। वकील और उनके बेटे छपरा व्यवहार न्यायालय प्रैक्टिस करते थे। वहीं जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने वकील और उनके बेटे गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान मरने वालों के परिजनों में आक्रोश है। वहीं दो पक्षों में तनाव देख पुलिस अलर्ट मोड पर है। विधि व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह में कचहरी के लिए घर से निकले ही थे। तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने अधिवक्ता पिता और पुत्र पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें पिता और पुत्र की मौत हो गई।