जुए के अड्डे में छापेमारी, 75 हजार नकद, 9 बाइक व 2 कार कियें बरामद...

क्राइम ब्रांच और धमधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शिवनाथ नदी के किनारे जुए के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई।

जुए के अड्डे में छापेमारी, 75 हजार नकद, 9 बाइक व 2 कार कियें बरामद...

दुर्ग,जनजागरुकता। दुर्ग के धमधा थाना क्षेत्र के सोनेसरार बस्ती में शिवनाथ नदी किनारे महीनों से चल रहा था जुआ। मुखबरी से सूचना प्राप्त कर मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई शुरु की।

क्राइम ब्रांच एएसपी रिचा मिश्रा ने बताया कि, धमधा थाना क्षेत्र के सोनेसरार बस्ती में शिवनाथ नदी किनारे महीनों से जुआ का बड़ा फड़ संचालित किया जा रहा था। जिसके चलते क्राइम ब्रांच और धमधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शिवनाथ नदी के किनारे जुए के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। घटना स्थल से 75 हजार रुपए नकद, 9 बाइक व 2 कार बरामद की है। वहीं 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

जुआरियों के नाम व पता 

  • सतीश कुमार नवरंग निवासी ग्राम मुरकुटा बेमेतर
  • गजेंद्र साहू निवासी ग्राम चिरचार बालोद
  • अनिल टंडन निवासी ग्राम सीताडबरी खैरागढ़
  • छुईखदान गंडई (केसीजी)
  • उधो कुमार कुर्रे निवासी रौंदा धमधा 
  • सुकालू दास खुटेल निवासी ग्राम लाखाटोला, कबीरधाम
  • शिव सिंह निवासी ग्राम कोपेडबरी बेमेतरा
  • जयंत वर्मा निवासी कोदवा बेमेतरा
  • शरद कुमार वैष्णव निवासी ग्राम भंडारपुर, कबीरधाम
  • मनीष बारले निवासी रौंदा धमधा
  • योगेश साहू निवासी जोरातराई राजनांदगांव
  • प्रदीप मोटवानी निवासी हाऊसिंह बोर्ड पद्मनाभपुर  
  • मेहताब सिंह निवासी कबीरधाम 

janjaagrukta.com