शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला- 18 जून को हुई UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द..
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। इस मामले की गहन जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा (NEET) रिजल्ट का विवाद के बाद अब शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है। प्रथम दृष्टया गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून 2024 को हुई नेट की परीक्षा की शुचिता के साथ समझौता हुआ है। 19 जून यानी आज यूजीसी को परीक्षा के लिए गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के इनपुट के आधार पर यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाएगी, प्रथम दृष्टया यह संकेत मिलता है कि परीक्षा की अखंडता से समझौता किया गया है।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। इस मामले की गहन जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है।