कार्रवाई : अक्सा राइस मिल बेलबहरा को किया ब्लैक लिस्टेड

अक्सा राइस मिल बेलबहरा ने कलेक्टर के पास एक आवेदन दिया था कि धान उपार्जन केंद्र कुवांरपुर में धान का स्टॉक मौजूद नहीं है।

कार्रवाई : अक्सा राइस मिल बेलबहरा को किया ब्लैक लिस्टेड

मनेन्द्रगढ़, जनजागरुकता। अक्सा राइस मिल बेलबहरा ने कलेक्टर के पास एक आवेदन दिया था कि धान उपार्जन केंद्र कुवांरपुर में धान का स्टॉक मौजूद नहीं है। इस शिकायत की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। टीम की रिपोर्ट के अनुसार 04 मार्च 2024 को उपार्जन केंद्र में 775 बोरी धान पाया गया, जबकि खरीदी रिपोर्ट के अनुसार वहां 7511 बोरे धान होना चाहिए था।

इसके पश्चात् 17 मार्च 2024 को उपार्जन केन्द्र में धान भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं था, जबकि ऑनलाईन खरीदी रिपोर्ट के अनुसार 3661 बोरी धान उपलब्ध होना चाहिए था। धान पर्याप्त उपलब्ध नहीं होने के बावजूद अक्सा राइस मिल द्वारा 04 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 के मध्य 1196.00 क्विंटल धान का उठाव ऑनलाइन दिखाया गया है। जो कि विश्वसनीय नहीं है

इसके संबंध में अक्सा राईस मिल बेलबहरा को 28 मार्च 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसका उत्तर इन्होंने 01 अप्रैल 2024 को प्रस्तुत किया। इनका उत्तर संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कण्डिका 9 अंतर्गत शास्ति की कार्यवाही करते हुये इस राईस मिल का नाम काली सूची में दर्ज करने की अनुशंसा की गई है।

janjaagrukta.com