Suspend: बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा शिक्षक हुआ निलंबित..शिक्षिका को दी धमकी
बता दें जिले में बरबसपुर हाईस्कूल में एक शराबी शिक्षक द्वारा स्कूल में बंदूक लेकर आने और शिक्षिका को धमकाने का मामाला सामने आया हैं। प्राचार्य ने शिक्षक को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है।
प्रतापपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के प्रतापपुर (Pratappur) जिले में बरबसपुर हाईस्कूल में एक शराबी शिक्षक द्वारा स्कूल में बंदूक लेकर आने और शिक्षिका को धमकाने का मामाला सामने आया हैं। इस घटना से स्कूल परिसर में हडकंप मच गया। जिसके बाद प्राचार्य ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। साथ ही शिक्षक की इस अवांछनीय गतिविधि को देखते हुए उसे निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। निलंबन (Suspended) अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा कार्यालय प्रेमनगर जिला सूरजपुर निर्धारित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा कि, 25 नवंबर को बरबसपुर गांव के मुसलमान पारा में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर पदस्थ शिक्षक सुशील कुमार कौशिक (Sushil Kumar Kaushik) नशे की हालत में बंदूक लेकर बरबसपुर के ही कोड़ाकुपारा स्थित शासकीय हाईस्कूल में घुसकर संकुल प्राचार्य को गोली मारने की धमकी देने लगा। इस घटना से स्कूल परिसर में हडकंप मच गया। जिसके बाद प्राचार्य ने 29 नवंबर को घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। साथ ही शिक्षक सुशील कुमार कौशिक (Sushil Kumar Kaushik) की इस अवांछनीय गतिविधि को देखते हुए शिक्षक सुशील कुमार कौशिक (Sushil Kumar Kaushik) निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। निलंबन (Suspended) अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा कार्यालय प्रेमनगर जिला सूरजपुर निर्धारित किया गया है।
बता दें शिक्षक सुशील कुमार कौशिक (Sushil Kumar Kaushik) को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, नशे की हालत में स्कूल आने, शिक्षकीय कर्तव्यों के विपरित कार्य करने तथा अनुशासनहीनता का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। इसके कारण शिक्षक सुशील कुमार कौशिक (Sushil Kumar Kaushik) मुसलमान पारा बरबसपुर विकासखंड प्रतापपुर को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा कार्यालय प्रेमनगर जिला सूरजपुर निर्धारित किया गया है।