पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत..
कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और हर्ष बर्धन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
जनजागरुकता डेस्क। कर्नाटक (Karnataka) में रविवार को एक युवा आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन (IPS officer Harsh Bardhan) की पहली पोस्टिंग (posting) के लिए हासन जिले जाते समय एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 26 वर्षीय हर्ष बर्धन (Harsh Bardhan) ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी और वे कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। मूल रूप से वे मध्य प्रदेश के निवासी थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना उस समय हुई जब पुलिस वाहन का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे एक पेड़ और एक घर से टकरा गया। इस हादसे में हर्ष बर्धन को गंभीर सिर में चोटें आईं, और इलाज के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया और चालक को मामूली चोटें आईं। घटनास्थल की कुछ तस्वीरों में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है।
कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और हर्ष बर्धन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उनकी वर्षों की मेहनत का फल मिलने वाला था, तभी ऐसा हादसा हो गया।" सिद्धारमैया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कन्नड़ में लिखा कि हसन-मैसूरु राजमार्ग पर हुई इस दुखद घटना में हर्ष बर्धन का जाना बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने ईश्वर से हर्ष बर्धन की आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल देने की प्रार्थना की।