Sukma News: जंगल में मिला युवती का शव, जाँच में जुटी पुलिस
बता दें जिले में कृषि विज्ञान केंद्र के जंगल में मंगलवार की सुबह एक युवती का शव मिलने का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।
सुकमा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के सुकमा (sukma) जिले में कृषि विज्ञान केंद्र के जंगल में मंगलवार की सुबह एक युवती का शव मिलने का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। वहीं देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जम गई। राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक (Forensics) टीम मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सुकमा थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा कि, कृषि विज्ञान केंद्र के जंगल में आज मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवती का क्षत विक्षत शव पड़ा देखा। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। वहीं देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जम गई। राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पोस्टमार्टम (post mortem) रिपोर्ट के बाद ही हत्या है या फिर आत्महत्या व मौत का कारण पता चल सकेगा। वहीं युवती के परिजनों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।