राजधानी में एक बिल्‍डर के परिवार वालों के ऊपर जानलेवा हमला, जैन समाज के लोगों ने किया थाने का घेराव..

रायपुर में सोमवार की रात एक बिल्‍डर के घर आधा दर्जन से ज्‍यादा युवक घुसकर कर परिवार वालों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

राजधानी में एक बिल्‍डर के परिवार वालों के ऊपर जानलेवा हमला, जैन समाज के लोगों ने किया थाने का घेराव..

रायपुर, जनजागरुकता। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार की रात एक बिल्‍डर के घर आधा दर्जन से ज्‍यादा युवक घुसकर कर परिवार वालों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के वक्त चीखपुकार मची तो आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो यहां से आरोपी भाग निकले। इस घटना की सूचना जब जैन समाज के लोगों को मिली तो वे सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टैगोर नगर निवासी ऋषभ बिल्डर के मालिक ऋषभ कटारिया ने शिकायत की। शिकायत में जानकारी दी कि सोमवार को उनके भतीजे का बर्थडे था। इसके चलते घर में कई रिश्तेदार आए थे। मेहमानों की कारें यहां खड़ी हुई थीं। शाम को एक बुलेट सवार ने बाहर खड़ी दो कारों को ठोकर मार दी थी। जिसके बाद बुलेट सवार युवक ने अपना नाम मोक्ष राय बताया। जब युवक से अपने पेरेंट्स को बुलाने को कहा तो उसने अपने दोस्तों को बुलाया और मारपीट शुरू कर दी। इस पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया है।

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार कोतवाली थाने गया। जहां थोड़ी देर बाद ही भीड़ जमा हो गई। इस घटना में जैन समाज के लोगों ने आरोपियों को अरेस्‍ट करने और सख्त एक्‍शन लेने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। स्थानीय लोगों ने इस घटना में शामिल 3 लोगों को पकड़ लिया है। इसके अलावा अन्‍य साथी भाग निकलने में कामयाब हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्‍ट कर लिया है। इन्‍होंने अपना नाम मोक्ष राय, राजदीप आर्य और संजू भारती बताया है। 

देर रात पुलिस ने FIR दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC- 2023 की धारा 281, 191(2), 191(3), 333, 296,351, 115 (2), 324(4), 324(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

janjaagrukta.com