पेरिस ओलंपिक 2024 में खिलाड़ियों को मिलेगा घर जैसा स्वादिष्ट खाना..
बता दें 26 जुलाई से खेल के महाकुंभ का आगाज किया जाएगा। वहीं एथलीट विलेज के डाइनिंग हॉल में खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से उबले हुए बासमती चावल, दाल, रोटी, आलू-गोबी, हल्के मसालेदार भारतीय शैली की चिकन करी और दक्षिण एशियाई शोरबा आदि परोसा जाएगा।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस साल 2024 में ओलंपिक खेलों का आयोजन कुछ ही महीनों में होने जा रहा है। बता दें 26 जुलाई से खेल के महाकुंभ का आगाज किया जाएगा। इन खेलों में भारत अधिक से अधिक मेडल जीतने की कोशिश करेगा। भारतीय एथलीटों पर पेरिस ओलंपिक 2024 में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने का दबाव होगा।
इस बीच, खेल प्रशंसकों के मन में खिलाड़ियों के मेन्यू के बारे में सवाल जरूर उठता है। इस बीच, यहां होने वाले खेलों में खानपान प्रभारी कंपनी सोडेक्सो लाइव ने अपने मेन्यू को लेकर खुलासा कर दिया है। इन खेलों के दौरान भारतीय एथलीटों को घर जैसा स्वादिष्ट खाना मिलेगा। बताया जा रहा कि, चिकन टिक्का मसाला से लेकर लैम्ब कोरमा और चेन्नई प्रॉन से लेकर बटर चिकन तक भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक के दौरान गेम्स विलेज में एशियाई जिला लंच और डिनर मेन्यू में इन व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते नजर आने वाले हैं।
इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ ने ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों के लिए एक चार्ट तैयार किया है। ताकी खिलाड़ियों को घर जैसा खाना मिल सके और उनके पोषण संबंधी ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखा जा सके। वहीं एथलीट विलेज के डाइनिंग हॉल में विशेष रूप से उबले हुए बासमती चावल, दाल, रोटी, आलू-गोबी, हल्के मसालेदार भारतीय शैली की चिकन करी और दक्षिण एशियाई शोरबा आदि परोसा जाएगा।
बता दें ओलंपिक डॉट कॉम ने खुलासा कर दिया है कि खिलाड़ियों के लिए कैंटीन 12 जुलाई से खोल दी जाएगी। इस कैंटीन में 3500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। साथ ही मेन्यू में मुख्य रूप से 4 डिश होंगी, जिसमें फ्रेंच, एशियाई, अफ्रीकी-कैरेबियन और वर्ल्ड व्यंजन होंगे। इस बार ओलंपिक में खिलाड़ियों को मीटलेस यानी शाकाहारी भोजन परोसे जाने की तैयारी है। फ्रांस में आम तौर पर बीफ बैगुईग्नोन, फॉई ग्रास और स्टेक टार्टारे जैसी नॉन वेज डिश मशहूर हैं। लेकिन, ओलंपिक में 100% शाकाहारी विकल्प भी मौजूद होंगे।