आलोचनाओं ने ऐसा निखारा कि साउथ का दमदार विलेन जगपति बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान के साथ दिखेंगे
साउथ इंडस्ट्री का ये जानदार विलेन हीरो अब सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखाई देंगे।
जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। जाने माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पिता, फिर भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना आसान नहीं रहा, शुरुआत में आवाज को ट्रोल किया गया, ताने सुनाए.. कहा गया कि इस इंडस्ट्री में 2 साल भी सर्वाइव नहीं कर पाएगा..
इन आलोचनाओं ने जगपति बाबू को हमेशा मजबूत किया.. दोगुनी मेहनत की और क्रिटिक्स की बोलती बंद कर दी.. हम बताने जा रहे हैं बॉलीवुड में हैंडसम विलेन के बारे में..
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग और सुपरफिट विलेन 61 साल के जगपति बाबू जितनी दमदार इनकी पर्सनैलिटी है, उतनी ही टॉप क्लास एक्टिंग भी..। अब साउथ इंडस्ट्री का ये जानदार विलेन हीरो अब सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखाई देंगे।
इस फिल्म में हिंदी सिनेमा का दमदार सितारा सलमान के साथ जगपति बाबू भिड़ते हुए दिखाई देंगे। वैसे ट्रेलर के कई सीन्स में जगपति सलमान पर भारी पड़ते की बात सामने आ रही है। ऐसे में ये बात साबित होती है कि साउथ के जगपति बाबू कितने जबरदस्त एक्टर हैं।
पिता ने दिया चांस, लेकिन मुश्किल थी राह
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर वीबी राजेंद्र प्रसाद के बेटे जगपति बाबू अपने 33 साल के करियर में 170 फिल्में की हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर वे कई अवॉर्ड्स जीते हैं। वहीं दिग्गज व बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किए हैं। अब वे सफलता और शोहरत को एंजॉय कर रहे हैं। पिता के सपोर्ट के बावजूद उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना बेस बनाना आसान नहीं रहा।
तानों से वे हर बार निखरे
शुरूआत करते हैं उनकी डेब्यू फिल्म से. 1974 में आई Manchi Manushulu फिल्म में जगपति ने बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था। लेकिन बतौर लीड हीरो वे 1989 में रिलीज हुई मूवी Simha Swapnam में दिखे। उनके पिता ने ये फिल्म प्रोड्यूस की थी। फिल्म पिटी तो लोगों को क्रिटिसाइज करने का मौका मिल गया। एक्टर की आवाज को ट्रोल किया गया। पर भी वे हर बार मजबूत होकर निकले।