छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा है करोना, एक की मौत

प्रदेश में 219 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा है करोना, एक की मौत

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में कारोना तेजी पांव पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जिसमें कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। प्रदेश में कुल 219 नए मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में 26 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला है। 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के केस बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के केस बढ़ने से खतरा बढ़ गया है।

26 जिलों में कोरोना के मरीज मिले

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सोमवार को 4211 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें प्रदेश में 219 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में 26 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में आज कोरोना पॉजेटिविटी रेट 5. 20 है। कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है।

कांकेर में 29, रायपुर में 20 सक्रिय मरीज मिले

प्रदेश में आज रायपुर में 20, सुकमा, बलरामपुर, बिलासपुर में 1-1,गरियाबंद, कबीरधाम में 2-2, जांजगीर-चांपा में 3, नारायणपुर बीजापुर में 4, बस्तर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जसपुर में 5-5, कोरबा, धमतरी में 6-6, कोरियर, दंतेवाड़ा में 8-8, राजनांदगांव, बलोदाबाजार में 10-10, बेमेतरा, बालोद में 11-11, सूरजपुर, महासमुंद में 12-12, दुर्ग, सरगुजा में 13-13, रायगढ़ में 17, कांकेर में 29 एक्टिव केस मिले हैं।

janjaagrukta.com