106 नए चिकित्सा अधिकारियों और 28 विशेषज्ञों की नियुक्ति

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया आदेश, ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पतालों को मिले नए डॉक्टर।

106 नए चिकित्सा अधिकारियों और 28 विशेषज्ञों की नियुक्ति
file photo

रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में 106 नए चिकित्सा अधिकारियों और 28 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आज इन नवीन चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बिलासपुर संभाग में 27, दुर्ग संभाग में 25, रायपुर संभाग में 24, बस्तर संभाग में 16 और सरगुजा संभाग में 14 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इन डॉक्टरों को संबंधित संभाग के विभिन्न ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला चिकित्सालयों में 28 नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी नियुक्ति की गई है। मिशन द्वारा चयनित चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना सूची इस प्रकार है –

SRG

Specialists

RPR

DRG

BST

BLS

janjaagrukta.com