एलन मस्क बेहद उत्साहित.. ट्विटर की नई सीईओ जो मिल गई हैं..
मस्क का यह भी कहना है कि उत्पाद, सॉफ्टवेयर और सिस्टम संचालन की देखरेख के लिए वह एक्स/ट्विटर पर एक कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ में अपनी भूमिका बदल रहे हैं।
जनजागरुकता डेस्क। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क इस समय काफी उत्साहित हैं.. इसका कारण उनकी कंपनी को नए सीईओ जो मिल गई हैं। दावा ये भी है कि नई सीईओ छह हफ्ते में काम शुरू कर सकती हैं। मस्क ने अभी नई सीईओ के नाम को गुप्त रखा है।
मस्क के अनुसार उनकी घोषणा के लिए वे बेहद उत्साहित हैं। मस्क का यह भी कहना है कि उत्पाद, सॉफ्टवेयर और सिस्टम संचालन की देखरेख के लिए वह एक्स/ट्विटर पर एक कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ में अपनी भूमिका बदल रहे हैं।
यह भी जानकारी दी गई कि प्लेटफॉर्म पर मैसेज सुविधा को सुरक्षित करने ट्विटर ने एन्क्रिप्टेड डीएम फीचर गुरुवार को लॉन्च किया। यह सर्विस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेज का सपोर्ट करने लक्ष्य में ट्विटर का पहला कदम है।
लिमिटेशन के साथ फीचर लॉन्च
इधऱ दावा है कि ट्विटर की नई सीईओ वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, Comcast NBCUniversal की कार्यकारी लिंडा याकारिनो से चर्चा चल रही थी। पर कथित तौर पर ये कहा जा रहा है कि नई सीईओ अगले छह हफ्ते में काम शुरू कर सकती हैं। इससे पहले गुरुवार को ट्विटर ने प्लेटफॉर्म पर मैसेज सुविधा को सुरक्षित करने के लिए एन्क्रिप्टेड डीएम (पर्सनल मैसेज) फीचर को लॉन्च किया। इसके साथ कई लिमिटेशन भी लगाए गए हैं। कंपनी ने कहा कि केवल वेरिफाइड यूजर्स ही एन्क्रिप्टेड चैट शुरू कर सकते हैं, जबकि ट्विटर वर्तमान में एप पर एन्क्रिप्टेड ग्रुप मैसेज का सपोर्ट नहीं करता है।
इनका नाम आ रहा सामने
वैसे आपको बता दे एलन मस्क ने नई सीईओ के नाम से पर्दा नहीं उठाया है, जबकि वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, Comcast NBCUniversal की कार्यकारी लिंडा याकारिनो नौकरी के लिए बातचीत कर रही थीं।ऐसे कयास लगाए जा रहे है की अगली सीईओ में इनका ही नाम आ सकता है। janjaagrukta.com