मुंद्रा बंदरगाह में पकड़ी 12000 करोड़ की हेरोइन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारतीय नौसेना के साथ जॉइंट आपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई की है।

मुंद्रा बंदरगाह में पकड़ी 12000 करोड़ की हेरोइन

कोच्चि, जनजागरुकता डेस्क। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारतीय नौसेना के साथ जॉइंट आपरेशन चलाकर मुंद्रा बंदरगाह पर 12000 करोड़ रुपए की हेरोइन जप्त किया है। इसे अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी मानी जा रही है। अरब सागर में कोच्चि की समुद्री सीमा में बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप पहुंचने की खबर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मिली थी। 

ऐसे भारत में बड़े पैमाने पर ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के रास्ते अफगानिस्तान से हेरोइन की तस्करी होती है, यह जग जाहिर है। ये हेरोइन तस्कर बाहर से लाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इनके तस्करों को पकड़ने या रोकने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सदैव तत्पर रहती है। इसी तत्परता में बड़ी सफलता मिली है।

3000 किलोग्राम हेरोइन जप्त

बताया जा रहा है कि एनसीबी और नौसेना ने संयुक्त आपरेशन में लगभग 3000 किलोग्राम हेरोइन जप्त की। लेकिन इस आपरेशन में कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसका खुलासा नहीं किया गया है। 

पूरक आरोपपत्र दाखिल

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब के अमृतसर निवासी पंकज वैद्य उर्फ अमित के खिलाफ अहमदाबाद स्थित एनआईए की विशेष अदालत पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया। गौरतलब है कि साल 2021 में मुद्रा बंदरगाह पर 2,988 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी। इस मामले में अब तक कुल 42 व्यक्तियों और सात कंपनियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। बरामदगी मामले में एनआईए ने शुक्रवार को ही तीसरी चार्जशीट दाखिल की है।

janjaagrukta.com