आग बुझा रही पुलिस को एक घर से मिला करोड़ों, जांच शुरु

सिकंदराबाद के रेजिमेंटल मार्केट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड, पुलिस और रेस्क्यू टीम रही मुस्तैद, पुलिस को आशंका है कि यह पैसा हवाला का होगा।

आग बुझा रही पुलिस को एक घर से मिला करोड़ों, जांच शुरु

हैदराबाद, जनजागरुकता। सिकंदराबाद के रेजिमेंटल मार्केट में लगी भीषण आग को बुझाते हुए जब फायर ब्रिगेड, पुलिस और रेस्क्यू टीम जब घर के अन्दर दाखिल हुई तो चौंकाने वाला नजारा देखकर एक व्यक्ति बेहोश हो गया। दरअसल घर का बेडरुम नोटों की गड्डियों से भरा हुआ था । इतना पैसा देख कर लोग अचंभित रह गए। घर का मकान मालिक उस समय नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने कमरे में रखे करोड़ों रूपये को जब्त कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस को आशंका है कि यह पैसा हवाला का होगा।

घर में दाखिल हुई पुलिस करोड़ों रुपये देखकर अचंभित 

रेजिमेंटल मार्केट में भीषण आग लग गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।आग जब लगी तो वह बाजार इलाका था। कम समय में जान-माल का भारी नुकसान होता। आग बुझाकर जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो वह बेहोश हो गया। पुलिस को बड़ी रकम मिली है। इसकी जांच की जा रही है। दरअसल पुलिस ऐसा इसलिए करती है ताकि कहीं ऐसा न हो कि कोई घर के अंदर फंसा हो या कोई घायल अवस्था में हो। लेकिन यहां पहुंचते ही उन्हें झटका लगा।

बेडरूम की तलाशी में मिली बड़ी रकम

बताया जा रहा है कि इस घर के मालिक श्रीनिवास हैं। हादसे के वक्त श्रीनिवास हैदराबाद में मौजूद नहीं थे। आग की त्रासदी के बाद जब पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने बेडरूम की तलाशी ली तो पता चला कि इतनी बड़ी रकम मिली है। पुलिस पूरी रकम को जब्त कर थाने ले गई।

 

घर के मालिक श्रीनिवास हैं

पुलिस के मुताबिक इस घर के मालिक श्रीनिवास हैं। जो किसी कंपनी में डीजीएम के पद पर कार्यरत हैं। सरकारी बिजली के ठेके का कारोबार भी यही कंपनी करती है। पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। संभव है कि आग जानबूझकर लगाई गई हो?

janjaagrukta.com