पाकिस्तान करता है भारत में दहशत फैलाने चाइना हैंडग्रेनेड का इस्तेमाल

जहां शहजादपुर के गांव सौंतली की झाड़ियों में मिले 4 हैंड ग्रेनेड की एजेंसियां जांच कर रही है। गुरुवार को भी यह प्रक्रिया जारी रही।

पाकिस्तान करता है भारत में दहशत फैलाने चाइना हैंडग्रेनेड का इस्तेमाल

जम्मू-कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। पाकिस्तान की एक करतूत सामने आई है। भारत में दहशत फैलाने, सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए पाक समर्थित आतंकी चाइना मेड ग्रेनेड का इस्तेमाल करते हैं। इसका खुलासा अंबाला में मिले ग्रेनेड की जांच में सामने आया है। 

इन ग्रेनेडों का सीरियल नंबर जम्मू कश्मीर में मिला है। जहां शहजादपुर के गांव सौंतली की झाड़ियों में मिले 4 हैंड ग्रेनेड की एजेंसियां जांच कर रही है। गुरुवार को भी यह प्रक्रिया जारी रही। 

इस जांच में अब चौंकाने वाली बात यही सामने आ रही है कि अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड चाइना मेड है। इनका पाकिस्तान से भी लिंक सामने आ रहा है। मिले चारों हैंड ग्रेनेड के लिवर पर एक विशेष सीरियल नंबर मिला है।

जांच में ये बात भी सामने आई कि चाइना मेड हैंडग्रेनेड का प्रयोग पाकिस्तानी सेना करती है। इन्हें भारत में जम्मू कश्मीर की घाटियों से स्मगलिंग कराया जाता रहा है। बार्डर पार कर भारत में तस्करी से भेज दिए जाते हैं। पुलिस इस मामले की अभी और जांच कर रही है, उनकी तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

हैंड ग्रेनेड से सेना पर हमला कर चुके हैं

बता दें कि इस सीरियल नंबर के पहले भी जम्मू कश्मीर में हैंड ग्रेनेड मिल चुके हैं। जिसको लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी खुलासा भी कर चुके हैं। इनका प्रयोग पाकिस्तानी सेना करती है। इस तरह के सीरियल नंबर के हैंड ग्रेनेड से सेना पर आतंकी हमला कर चुके हैं। 

जम्मू कश्मीर में मिले थे 7 हैंड ग्रेनेड

बता दें कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर में 1सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमला किया गया था। इसकी जांच में हमले में उपयोग किए जाने वाले 7 हैंड ग्रेनेड मिले थे। इनका सीरियल नंबर ( 86P 01-03 632) था। मामवे पर पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि ये सभी हैंड ग्रेनेड चाइना मेड हैं। इसे पाकिस्तानी सेना प्रयोग में लाती है। 

ये चीजें संदग्ध हालत में मिली थी

मामले पर अधिकारियों के अनुसार दर्ज एफआईआर के मुताबिक उन्हें मोबाइल पर गांव धनाना के सरपंच केहर सिंह ने सूचना दी थी कि गांव सौंतली में सफेदा के पेड़ों पर संदिग्ध पाइपनुमा चीज रखी हुई है। मौके पर पुलिस टीम को पाइप मिला जिसका दोनों तरफ से मुंह बंद था। वहीं पुराना कट्टा पड़ा मिला। साथ ही पुट्टीनुमा चूरा पड़ा मिला। 

कंटेनर पर एमआईजीएच लिखा मिला

उसके बाद मधुबन की बीडीडीएस टीम ने बलाइंड चार्ज बनाकर प्लास्टिकनुमा चीज को रिफ्यूज किया। जिसमें चार हैंड ग्रेनेड मिले। हैंड ग्रनेड पर (86P 01-03 632) सीरियल नंबर अंकित था। ग्रेनेड को प्लास्टिक कंटेनरनुमा बॉक्स में टेप लगाकर पैक किया गया था। तीन कंटेनरों पर मुदस्सर वीआईपी बॉक्स लिखा गया था। वहीं 1 सफेद कंटेनर पर एमआईजीएच लिखा था।

janjaagrukta.com