आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में जी-20 का सम्मेलन सफल होने के बाद से पाकिस्तान की बैखलाहट दिख रही है। भारत में आएदिन सीमापार आतंकियों को घुसपैठ कराने में लगी रहती है।

आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। जब से जम्मू कश्मीर में जी-20 का सम्मेलन सफल हुआ है, तब से पाकिस्तान की सेना और सत्ता में बैठे लोगों में बौखलाहट साफ देखने को मिल रही है। इसी के चलते पाक सेना भारत में आएदिन सीमापार आतंकियों को घुसपैठ कराने में लगे रहते हैं। लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैद निगाहों के सामने उनकी एक नहीं चलती। इसी के तहत एक बार फिर सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। एलओसी के पास गुलपुर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

पुंछ जिले में हुई गोलीबारी 

पुंछ जिले में हुई इस घटना में सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर गोलियों की बरसात कर दी। इस गोलीबारी में एक आतंकी घायल हो गया जबकि 2 अन्य वापस नहीं जा पाए और सेना के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।

तीन आतंकी पकड़े गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़े गए तीनों संदिग्ध आतंकियों के नाम मोहम्मद रियाज, मोहम्मद फारूक और मोहम्मद जुबैर हैं। इसमें से फारूक नाम का संदिग्ध घायल है। ये तीनों संदिग्ध सीमापार से घुसपैठ कर रहे थे। 

भारी मात्रा में हथियार बरामद

इनके पास से ड्रग्स और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इसमें एक AK-56, 2 पिस्टल, 6 ग्रेनेड बरामद किए गए। एक संदिग्ध आईईडी जैसा पदार्थ प्रेशर कुकर में ढका हुआ था। इसके अलावा हेरोइन भी जब्त की गई है। आईईडी को बाद में निष्क्रिय किया गया है। इसके बाद सेना ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया।

janjaagrukta.com