खाप पंचायत का सरकार को अल्टीमेटम, बृजभूषण को 9 जून तक गिरफ्तार करें

पहलवानों के समर्थन में एनसीपी और खाप पंचायत उतरे, छत्तीसगढ़ के नक्सली भी उतरे समर्थन में।

खाप पंचायत का सरकार को अल्टीमेटम, बृजभूषण को 9 जून तक गिरफ्तार करें

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के बीच भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए महापंचायत बुलाई गई थी। कुरुक्षेत्र की बैठक में सर्वसम्मति से कई फैसला लिया गया। खाप पंचायत पूरी तरह से पहलवानों के समर्थन में उतर गई है। खाप पंचायत ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 9 जून तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करें। 

वहीं दूसरी ओर एनसीपी के नेता शरद पवार भी पहलवानों की मांगों को सही ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। इधर छत्तीसगढ़ के नक्सलियों ने पहलवानों की मांगों का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में बैनर लगाए हैं। ब्रजेंद्र सिंह ने इस विरोध-प्रदर्शन को दुखद बताया है। 

  

सर्वखाप व सर्व समाज की पंचायत में कोई फैसला नहीं

मुजफ्फरनगर के सोरम में गुरुवार को हुई सर्वखाप व सर्व समाज की पंचायत में पहलवानों को लेकर फैसला नहीं सुनाया गया। अब शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने वाली पंचायत में पहलवानों के लिए अहम फैसला सुनाया जाएगा। इसकी अध्यक्षता सूबे सिंह समैण करने वाले हैं। 

राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे- राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा था जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के लिए समय मांगा जाएगा। उनसे भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले पहलवानों के लिए न्याय मांगी जाएगी। नरेश टिकैत बालियान खाप के मुखिया हैं। मुजफ्फरनगर के महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के खाप नेताओं ने भाग लिया। महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि खाप शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में हुआ। उन्होंने कहा कि खापों के प्रतिनिधि पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे और न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखेंगे।

पहलवानों के समर्थन में कई नेता उतरे

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को अब तक भाजपा के तीन सांसदों का समर्थन मिल चुका है। इन सांसदों में मेनका गांधी, महाराष्ट्र से प्रीतम मुंडे और हरियाणा से ब्रजेंद्र सिंह शामिल हैं। मेनका गांधी ने पहलवानों को न्याय का भरोसा दिलाया है। वहीं दूसरी ओर एनसीपी नेता शरद पवार भी पहलवानों की मांगों का समर्थन किया है। इधर छत्तीसगढ़ के नक्सली भी पहलवानों के समर्थन में बैनर पोस्टर लगाएं है।

janjaagrukta.com