बालासोर जाने से पहले पीएम मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

ओडिशा के बालासोर जिले के बाहनांगा स्टेशन में हुए भीषण रेल हादसे के बाद सीएम ममता बालासोर पहुंची है। वहीं ओडिशा के सीएम पटनायक पीड़ितों से मिले।

बालासोर जाने से पहले पीएम मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

भुवनेश्वर, जनजागरुकता डेस्क। ओडिशा के बालासोर जिले के बाहनांगा स्टेशन में हुए भीषण रेल दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। वहीं सैकड़ों लोग गंभीर रुप घायल हो गए हैं। इस घटना में दो एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से भीड़ गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पीएम मोदी घटना स्थल जाने वाले हैं। इससे पहले दिल्ली में हाईलेबल मीटिंग बुलाकर रेल हादसे की समीक्षा कर बड़े अधिकारियों से चर्चा की। 

वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चलाए जा रहे हैं। सेना को भी बचाव कार्यों में उतार दिया गया है। इधर रेल दुर्घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इधर पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी बालासोर पहुंच कर अपने प्रदेश के लोगों से मिलीं। वहीं ओडिशा सीएम पटनायक घायल हुए लोगों से मुलाकात की।

3 ट्रेनें टकराईं, अधीर रंजन ने कहा कहां है कवच?

रेल दुर्घटना को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग इस दुर्घटना में मारे गए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने सभी को रूला दिया.. कहा जाता है कि हम ट्रेन में कवच लगा रहे हैं, इससे सारे हादसे रुक जाएंगे। चौधरी ने कहा तीन ट्रेन टकरा गई, कहां है कवच?

रेल हादसे से दुखी गुजरात सीएम ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे को दिल दहलाने वाली घटना कहा है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस त्रासदी को देखते हुए, मैंने आज के अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।

ममता बनर्जी पहुंचीं बालासोर, पीड़ितों से मिली 

रेल हादसे में कई लोग पश्चिम बंगाल के होने की खबर मिलते ही सीएम ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर पहुंच गई हैं। जहां पश्चिम बंगाल के पीड़ितों से मिलीं। हांलाकि सीएम ममता ने कल ओडिशा सीएम बीजू पटनायक से चर्चा की थी। तीन ट्रेनों की टक्कर से 288 लोगों की मृत्यु हो गई।

तमिलनाडु के मृतक परिवार को सीएम स्टालिन देंगे 5 लाख

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एलान किया है कि घटना में तमिलनाडु के प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए जाएंगे। इसके अलावा बचाव और राहत कार्य करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

janjaagrukta.com