पेशे को कलंक.. बेहोश बताकर मृत बच्ची के नाम पर डॉक्टर बढ़ाते रहे बिल
देश के नामी अस्पतालों की सूची में सुमार पीजीआई अस्पताल में हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।
लखनऊ, जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है। जीवन बचाने वाले चिकित्सक, धरती के भगवान कहलाते हैं, पर यहां एक निजी अस्पताल में एक मामले ने इस पेशे को कलंकित कर दिया है। मृत बच्चे को जिंदा बताकर इलाज के नाम पर बिल बढ़ाने का मामला पकड़ा गया है।
यह घटना बिल्कुल उस फिल्म की छवि है जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर में एक मरे हुए शख्स को जिन्दा बताकर अस्पताल प्रबंधक बिल बनाते जाते हैं और सभी डॉक्टर्स ऐसा दिखावा करते हैं कि उसका इलाज किया जा रहा है। जब बड़ी रकम का बिल बन जाता है तब चिकित्सक उसके मरने की घोषणा करते हैं।
मृत बच्ची को जिंदा बताया
इस घटना में भी ऐसा ही मामला पकड़ा गया है जहां मृत बच्ची को जिंदा बताकर उसका इलाज जारी रखा गया था। लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल की घटना के अनुसार बच्ची की मौत हो चुकी थी। लेकिन अस्पताल इलाज करने के बहाने लगातार बिल बढ़ा रहा था।
सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की सूची में सुमार पीजीआई की पोल खुली
मामले का प्रत्यक्ष वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है। मार्मिक वीडियो के वायरल के बाद लोगों ने अस्पताल की इस घिनौनी हरकत पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं कई लोगों ने अस्पताल को बंद करने की बात कह रहे हैं। बता दें कि 2020 में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल को देश के पांच सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में तीसरा स्थान मिल चुका है। पर वहां बच्चे के साथ ऐसी घिनौनी हरकत ने अस्पाताल प्रबंधन की पोल खोल दी है।