सुकमा में नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों को लगी गोली, घायल

बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सर्च ऑपरेशन जारी है।

सुकमा में नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों को लगी गोली, घायल

सुकमा, जनजागरुकता। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों के घायल होने का दावा सुरक्षाबल के जवानों ने किया है। इस मुठभेड़ की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने की है।

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के मरईगुड़ा-रेगड़गट्टा इलाके में कोंटा एरिया कमेटी के कमांडर मंगड़ू, वेट्टी भीमा और अन्य नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली थी।

जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हटे

सूचना पर नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया। हर जिले के डीआरजी टीम को ऑपरेशन के लिए चिन्हित इलाके में रवाना किया गया। जंगल के इलाके में सर्चिंग करते हुए जैसे ही जवान रेगड़गट्टा गांव के समीप पहुंचे, वैसे ही घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को अपनी ओर आता देख उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।आनन-फानन में मोर्चा संभालते हुए डीआरजी के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हटे और भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने तीन चार नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर खून के धब्बे ही दिखाई दिए हैं।

janjaagrukta.com