भारत के एनएसए डोभाल राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय खजाना- अमेरिकी राजदूत एरिक
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा आज जब मैं अमेरिका और भारत के बीच की नींव को देखता हूं, तो पाता हूं कि यह बहुत मजबूत है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल का तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड के एक गांव का लड़का डोभाल न केवल एक राष्ट्रीय खजाना ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय खजाना बन गया है। आज जब मैं अमेरिका और भारत के बीच की नींव को देखता हूं, तो पाता हूं कि यह बहुत मजबूत है। इतना स्पष्ट है कि भारत के लोग अमेरिकियों से प्यार करते हैं और अमेरिका के लोग भारतीयों से प्यार करते हैं। दोनों देशों की नींव काफी मजबूत है।
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की तारीफ की है। दरअसल, भारतीय उद्योग परिसंघ के नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मंगलवार को अमेरिकी राजदूत ने हिस्सा लिया था।
भारत में 5जी, 6जी से अधिक शक्तिशाली कुछ है- वह है 'गुरुजी'
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि मैंने भारत में कई धर्मों के नेताओं के एक समूह के साथ डिनर किया, उनमें से एक ने कहा कि हमने 4G, 5G और 6G के बारे में कई बातें सुनी हैं, लेकिन यहां भारत में हमारे पास इससे अधिक शक्तिशाली कुछ है- वह है 'गुरुजी'। एरिक ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन यह देखकर उत्साहित हैं कि भारत में क्या हो रहा है। हम पीएम मोदी की राजकीय यात्रा के लिए तत्पर हैं। बता दें, पीएम मोदी 22 जून को वाशिंगटन की यात्रा पर जाएंगे।
राजदूत एरिक भारत की डिजिटल क्रांति के मुरीद
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भारत की डिजिटल क्रांति के मुरीद हैं। उन्होंने दिल्ली में यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज मीट में डिजिटल पेमेंट और वित्तिय प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति की जमकर तारीफ की। मैं मानता हूं कि हमने दुनिया को हैरान कर दिया है। एक गांव में एक चाय वाला भी अपने फोन पर सरकार से सीधे रुपये लेता है, वो भी पूरे के पूरे 100 फीसदी रुपए उसे मिलते हैं।