Maruti Hustler : कम कीमत पर शानदार फीचर्स, खासियत जान कायल हो जाएंगे

मारुती सुजूकी ने भी नई कार मारुती हसलर को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इस कार की खासियत में 660cc का दमदार ट्रबो चार्ज इंजन दिया जा रहा है।

Maruti Hustler : कम कीमत पर शानदार फीचर्स, खासियत जान कायल हो जाएंगे

 

आटो सेक्टर, जनजागरुकता डेस्क। देश के साथ फॉरेन की भी आटो कंपनियां दुनिया में अपनी बैठ बनाए रखने के लिए नए-नए मॉडल लांच कर रही हैं। वहीं अनेक तरह की गाड़ियों के शौकीन भी पुरानी की जगह नई गाड़ियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

इसी के तहत वाहन निर्माता कंपनियां भी नई व नए मॉडल की कारें पेश करने में लगे हुए हैं। देश में अनेक कंपनियां नई कारें लॉन्च कर रही हैं। मारुती सुजूकी ने भी नई कार मारुती हसलर को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इस कार की खासियत में 660cc का दमदार ट्रबो चार्ज इंजन दिया जा रहा है।

कंपनी के अनुसार इस कार को WagonR के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। साथ ही और भी अनेक तरह के फीचर्स मिलेंगे जो छोटी कारों में आज तक देखने को नहीं मिली। कंपनी इस कार को प्रेसो और आल्टो800 की जगह पर लॉन्च करेगी। आपको इस कार की अन्य जानकारी बता रहे हैं..

Hustler इंजन 

कार के इंजन से इसकी खासियत का पता लगता है। यह एक छोटी लेकिन दमदार कार माना जा रहा है। कंपनी के अनुसार इस कार में आपको 660cc का दमदार ट्रबो चार्ज इंजन मिलेगा। जो की 64ps की पावर और 63NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ऐसा है फीचर्स

इस कार में फीचर्स स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे सनरूफ, डिजिटल डिस्पले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, पावर विंडो, पावर साइड मिरर, एसी, ABS, डिजिटल कंसोल, एयरबैग जैसे फीचर्स मिलने वाले है।

दिसंबर में होगी लॉन्च

इस कार के लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। अभी तक कंपनी के तरफ से कार के भारत में पेश करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जानकारी अनुसार कंपनी इस कार को दिसंबर में लॉन्च कर सकती है।

ये है कीमत 

यह कम कीमत पर अच्छे फीचर के साथ आप इस कार को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 5 लाख से 7 लाख तक रखे जाने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार को लॉन्च कर मारुति एक बार फिर से इस सेगमेंट में अपना दबदबा बनाना चाहती है।

इससे होगा मुकाबला

अगर मारुती इस कार को भारत में लॉन्च करती है तो इसका सीधा मुकाबला हुंडई i10, टाटा Punch, Citroen C3, हुंडई Exter जैसी कारों से होगा।

janjaagrukta.com